13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा में मंदिर से डेढ़ किलो चांदी के जेवरात चोरी

चंद्रपुरा में मंदिर से डेढ़ किलो चांदी के जेवरात चोरी

फुसरो नगर.

चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरियो कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से सोमवार रात को लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी. इसमें भगवान शिव के अलावा छह देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के मुकुट व एक चांदी का नाग देवता शामिल हैं. सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिर में देर रात तक पूजा के लिए लोग जुटे हुए थे. मंगलवार सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला. लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. लोगों ने बताया कि कॉलोनी में कुछ माह पूर्व भी चोरी की घटना घटी थी.

गोमिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य कक्ष से 57 हजार रुपये की चोरी

गोमिया.

स्वांग स्थित गोमिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़ कर सोमवार की रात को आलमीरा से 57,760 रुपये की चोरी कर ली गयी. मंगलवार की सुबह चपरासी सूरज यादव पहुंचा तो प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा हुआ देखा. इसकी सूचना फोन पर प्राचार्य प्रो दामोदर पांडेय को दी. प्राचार्य कॉलेज पहुंचे और बताया कि आलमारी में कॉलेज के स्टाफों के भुगतान के लिए रखे 57,760 रुपए गायब हैं. कॉलेज में इस तरह की यह पहली घटना है. प्राचार्य की सूचना पर गोमिया थाना की पुलिस पहुंची और छानबीन की. मालूम हो कि रविवार की रात को पूर्व स्वांग के आदर्श नगर में कोयला व्यवसायी सुनील सिंह के बंद आवास से 25 लाख के जेवर सहित चार लाख रुपये नगदी की चोरी हुई थी. क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ने से लोगों में दहशत है. थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें