Bokaro News : तेतुलमारी में फायरिंग मामले में बोकारो थर्मल से एक गिरफ्तार

Bokaro News : गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:54 AM

Bokaro News : धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में दो दिसंबर को बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग मामले में कतरास एवं तेतुलमारी पुलिस ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस के सहयोग से बोकारो थर्मल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख रुपये बरामद किया है. वहीं एक अन्य युवक को पुलिस हिरासत में लेकर बोकारो थर्मल में पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला :

धनबाद के तेतुलमारी में गया पुल के पास दो दिसंबर की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलायी थी. रेलवे के ठेका में वर्चस्व को लेकर प्रिंस खान के गुर्गों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस को अनुसंधान में जानकारी मिली कि घटना में संलिप्त धनबाद निवासी बिट्टू निषाद को बोकारो थर्मल निवासी रोहित निषाद अपने साथ बोकारो थर्मल ले जाकर बरवाबेड़ा मल्लाह टोला स्थित हीरालाल निषाद के पुत्र विकास निषाद के घर में छिपा कर रखा है. सूचना के आधार पर कतरास व तेतुलमारी मंगलवार की रात बोकारो थर्मल पहुंची. बोकारो थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, सअनि पंकज भारद्वाज के सहयोग से विकास निषाद के घर में छापेमारी कर बिट्टू निषाद व विकास निषाद को पकड़ा. पुलिस ने बिट्टू के पास से एक लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस ने रोहित निषाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया. पुलिस बिट्टू एवं रोहित निषाद के कनेक्शन के बारे में पता लगा रही है. तेतुलमारी पुलिस बिट्टू को अपने साथ ले गयी. विकास निषाद से बोकारो थर्मल थाना में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version