19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather : बोकारो में आसमानी बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत, सात घायल, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा

बोकारो के बालीडीह थाना के राधागांव में वज्रपात होने से एक बच्चे की मौत हो गई है. इस हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए है. सभी बच्चे क्रिकेट खेलने के दौरान हादसे का शिकार हुए.

Jharkhand Weather : झारखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ लू और तपती गर्मी से लोगों की जान जा रही है. वहीं अब बोकारो के राधागांव के खबर आ रही है कि आसमानी बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है और 6 बच्चे घायल हो गए हैं.

कैसे हुआ हादसा

राधागांव के दुलालपुर गांव में जब बच्चे आज शाम घर से निकले होंगे तब उन्होंने नहीं सोचा होगा कि उनके साथ यह अनहोनी हो जाएगी. दरअसल सभी बच्चे शाम में क्रिकेट खेलने घर से मैदान गए थे. क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगी. फिल्ड में खेल रहे बच्चे भींगने के डर से आसरा खोजने लगे लेकिन तभी अचानक से बिजली गिरी और सभी बच्चें घायल हो गए.

घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बिजली गिरने के बाद सभी बच्चे बेहोश हो गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को बोकारो के बीजीएच अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार बच्चों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मृत बच्चे की पहचान मिलन रजक के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा

प्रत्यक्षदर्शी अमित बाउरी ने बताया कि सभी लोग ग्राउंड में क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे थे. पूरी तैयारी हो गई थी कि अचानक बिजली चमकी और सभी लोग बेहोश हो गए. जब मुझे होश आया तो देखा कि सभी लोग बेहस पड़े हैं. गांव के लोगों को सूचना देकर सभी को अस्पताल लाया गया.

मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

इस घटना की सूचना मिलने के बाद धनाबद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी बीजीएच अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने ठनका गिरने की घटना पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य सरकार दूसरे कामों में व्यस्त है जिस कारण यह घटना लगातार घट रही है और लोगों की जान जा रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हाल के दिनों में यह घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. सरकार के तरफ से जो मुआवजा है वह पीड़ितों को मिलना चाहिए और जो क्षति हो रही है वह काफी दुखदाई है. यह घटना के बालीडीह थाना क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद मृत बच्चे के परिजनों के बीच मातम का माहौल है.

Also Read : लू से चालक की मौत, शव के साथ किया आंदोलन

Also Read : बेरमो में वर्षों बाद इतनी तेज आंधी, सैकड़ों पेड़ गिरे

Also Read : वज्रपात से चार लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें