29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका कर्मियों की हड़ताल सेल में बनेगी मिसाल : चौधरी

जय झारखंड मजदूर समाज ने ब्लास्ट फर्नेंस में चलाया जनजागरण अभियान

बोकारो. 11 जुलाई को बोकारो स्टील प्लांट में ठेका कर्मी एक दिवसीय हड़ताल कर सेल के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने जा रहे हैं. सेल के किसी भी प्लांट में ठेका मजदूरों ने आर्थिक व मानसिक शोषण के खिलाफ कभी भी हड़ताल नहीं की है. हड़ताल सेल में मिसाल बनेगी. ये बातें जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कही. गुरुवार को यूनियन ने ब्लास्ट फर्नेंस में जन जागरण अभियान चलाया. श्री चौधरी ने कहा कि जब सेल के किसी भी स्टील प्लांट में मेडिकल जांच के माध्यम से शुगर और ब्लडप्रेशर के नाम पर काम से हटाया नहीं जा रहा है तो बीएसएल में क्यों ऐसा किया जा रहा है. बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा अलग मापदंड को अपनाकर इसे हाई बताया जा रहा है. जनता मजदूर सभा के महामंत्री संदीप कुमार आस ने कहा कि जो मजदूर वर्षों से प्लांट में मेहनत व ईमानदारी से उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित करते आया है, उनके साथ इस तरह का कृत्य कहीं से भी मानवीय नही है. एक तरफ ठेकेदार इंजीनियर व इंचार्ज गठजोड़ के कारण मजदूरों को बीच में ही काम से हटा दिया जाता है. मिनिमम वेज, इएल बोनस समेत अन्य मांग पर कुछ नहीं हो रहा है. मौके पर संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, रामा रवानी, लालबाबू भारती, कांता रजवार, मुख्तार अंसारी, सीताराम मांझी, डीके सिंह, हीरालाल मांझी, एके महतो, रिजवान अंसारी, पीपी चक्रवर्ती, अनिल, ज्ञानी मांझी, राजेश, दीनू सिंह, शक्ति रोशन कुमार, जेएल चौधरी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें