हरि नाम से दुखों से मिलती है मुक्ति : राखी

मोचरो में हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कीर्तन का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:57 PM

कसमार. कसमार प्रखंड के मोचरो गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राधे कृष्ण हरि कीर्तन समिति की ओर से दो दिवसीय हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. कोलकाता के सुभाष ग्राम निवासी राखी सेनगुप्ता ने हरि कीर्तन में राधार मान भंजन एवं रास लीला की पदावली की प्रस्तुति की. उनकी टीम के अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन की प्रस्तुति की. पाला कीर्तन की प्रस्तुति करते हुए राखी सेनगुप्ता ने कहा कि हरि नाम में ऐसी शक्ति है जो मानव को समस्त दुखों से मुक्ति दिलाकर बढ़ापे में बैकुंठ धाम का गमन कराता है. कहा कि कृष्ण ने जिस प्रेम व करुणा का पाठ समस्त जीव जगत को पढ़ाया, उसका हर इंसान को अनुसरण करते हुए सिर्फ मानव ही नहीं, बल्कि सृष्टि की सभी जीवों से प्रेम करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मोचरो में हरि मंदिर के लिए मुख्य सड़क किनारे लाखों रुपये मूल्य की जमीन दान करनेवाले दंपती युगल किशोर कपरदार एवं उनकी पत्नी जुठनी देवी का स्वागत किया और कहा कि ये पूर्व जन्म में उनके धार्मिक कार्यों व पुण्य का यह प्रतिफल है कि उन्होंने धार्मिक कार्य के लिए इतने बड़े भूखंड को हरि मंदिर निर्माण के लिए समाज को दान कर दिया. इस दौरान पुरुलिया से आयी रंग कीर्तन की दो टीमों ने भी एक से बढ़कर एक फिल्मी व लोकगीत की धुन पर कीर्तन की प्रस्तुति की. मौके पर पूजा कमेटी की ओर से महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. कीर्तन सुनने के लिए कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंड के कई गांवों के श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version