Bokaro News : धर्म जागरण समिति की ओर से सेक्टर 09 में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को आचार्य वशिष्ठ देशमुख महाराज जी ने ध्रुव के चरित्र की चर्चा की. कहा : ध्रुवजी को यह नहीं पता था कि कहां जाना है, लेकिन वह पूरे दृढ़ निश्चय के साथ वन में चलते गए. भगवान की ओर बढ़ते समय ध्रुव को देवर्षि नारद मिले. नारद जी ने ध्रुव की पूरी बात सुनी और कहा : बेटा, तुम अभी बहुत छोटे हो, इस उम्र में क्या मान अपमान? तुम प्रसन्न रहो. हालांकि देवर्षि ने ध्रुव की पूरी आस्था को देखकर उन्हें भगवत प्राप्ति का मंत्र देने का निश्चय किया. ध्रुव पर संत कृपा हुई. महाराज देशमुख ने कहा : कर्म के आधार पर भगवान का सान्निध्य मिल सकता है. इससे पहले धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर कुमार अमित, मंटू राय, ब्रज दुबे, योगेंद्र कुमार, गौरांग चंद्र, गणेश अग्रवाल, रवि शंकर, मनीष कुमार पांडेय, कुलदीप कुमार, रामनरेश प्रसाद, सुजीत कुमार, गगन दास, अशोक महली, मनोज कुमार, गणेश महतो, नरेश कंधवे,अनमोल व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है