बोकारो थर्मल में दिनदहाड़े महिला से एक लाख रुपये की छिनतई

बोकारो थर्मल में दिनदहाड़े महिला से एक लाख रुपये की छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:23 PM

बोकारो

थर्मल

. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा-गोमिया सड़क पर संजीवनी हॉस्पिटल के समीप शुक्रवार को दिन लगभग 11 बजे बाइक सवार दो उचक्के एक महिला से एक लाख रुपये छीन कर भाग गये. छिनतई आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गवर्मेंट कॉलोनी निवासी नूतन सिन्हा से हुई. वह अपनी पुत्री प्रीति सिन्हा के साथ बैंक ऑफ इंडिया की बोकारो थर्मल स्थित शाखा में रुपये जमा कराने ऑटो से जा रही थी. रुपये उन्होंने में पर्स में रखा था. ऑटो में अन्य लोग भी सवार थे. संजीवनी हॉस्पिटल के समीप ऑटो खराब हो गया तो सभी लोग उतर गये. ऑटो से उतरते ही काला रंग की एक बाइक से दो युवक आये और नूतन सिन्हा के कंधे में रखा पर्स झपट्टा मार कर छीन लिया और कथारा की ओर भाग गये. पर्स में अन्य कागजात भी थे. प्रीति ने कहा कि वह उचक्कों की बाइक के लास्ट का दो नंबर ही देख पायी जो 78 था. नूतन सिन्हा पूर्व में बोकारो थर्मल में ही रहती थी. पति के निधन के बाद पटना चली गयी थी. शुक्रवार को ही पटना से आकर गवर्मेंट कॉलोनी में रह रही थी. घटना के बाद महिला ने इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को दी. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर ने थाना क्षेत्र में बाइक जांच अभियान शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version