Bokaro News : कसमार में रैबीज की बीमारी से एक व्यक्ति की मौत

Bokaro News : मृतक के परिवार के 18 सदस्यों को दी गयी एंटी रैबीज की सुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:11 AM

Bokaro News : कसमार प्रखंड के बगियारी गांव में रैबीज से एक व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद मृतक के परिवार के 18 सदस्यों को गुरुवार को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बगियारी निवासी गुलाम अंसारी (55 वर्ष) को करीब डेढ़ माह पहले एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. एंटी रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाने के कारण उनकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. 10 दिसंबर की सुबह तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने इसकी सूचना झामुमो नेता शेरे आलम को दी. बगियारी के वार्ड सदस्य इरफान आलम उर्फ बबलू एवं गर्री के वार्ड सदस्य तनवीर आलम के सहयोग से शेरे आलम ने गुलाम अंसारी को रिम्स में भर्ती किया, लेकिन बुधवार की रात में उनकी मौत हो गयी. रिम्स के चिकित्सकों ने रैबीज से मृत गुलाम अंसारी के परिजनों व इनके संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों में भी रैबीज बीमारी होने का खतरा बताया. इससे परिजनों व गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

एंटी रैबीज देने से इनकार करने पर चिकित्सक की ली क्लास :

रिम्स के चिकित्सक की सलाह के बाद झामुमो नेता शेरे आलम परिजनों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने कसमार सीएचसी पहुंचे, पर अस्पताल में उपस्थित डॉ फातमा ने इंजेक्शन देने से इनकार कर दिया. इस पर झामुमो नेता ने चिकित्सक की जमकर क्लास ली. उन्होंने बताया कि रांची के सिविल सर्जन से लेकर कसमार सीएचसी के चिकित्सकों ने रैबीज से मृत व्यक्ति के परिजनों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाने का निर्देश दिया है. इसके बाद कसमार सीएचसी में मृत गुलाम अंसारी के संपर्क में आनेवाले 18 लोगों को एंटी रैबीज की सुई दी गयी. इनमें से उनके घरवाले, गांववाले व रिश्तेदार शामिल हैं. दो रिश्तेदार को शुक्रवार को इंजेक्शन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version