बोकारो में वज्रपात से महिला की मौत, दो झुलसीं

बालीडीह थाना क्षेत्र के भांवरुडीह की घटना, धनरोपनी कर अपने घर लौट रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:30 PM

बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के भांवरुडीह में बुधवार को वज्रपात से जितेन टुड्डू की पत्नी शकुंतला मुर्मू (26 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य महिलाएं झुलस गयीं. शकुंतला अपने मायके आयी थी. वह धनरोपनी कर घर लौट रही थी. महिला की ससुराल गोडाबालीडीह के सुयाडीह में थी. शकुंतला को चार साल का एक पुत्र है. बीएस सिटी थाना पुलिस ने सदर हॉस्पिटल पहुंच कर शव को बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया है. सुसराल वालों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

दुकानदार को चाकू मार किया जख्मी

जैनामोड़. जैनामोड़ चौक में जूता-चप्पल की दुकान चलाने वाले दुकानदार धर्मपाल तायल पर अचानक एक युवक ने चाकू चला दी. चाकूबाज अपने मंसूबे में सफल होता, उससे पहले दुकानदार सतर्क हो गये और अपने आप को बचा लिया. चाकू चलने से दुकानदार को खरोंच आयी है. बताया जाता है कि युवक नशे में था. आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जरीडीह थाना के सुपुर्द कर दिया.

अवधूतिका का आत्मदाह करना दुखद

बोकारो. आनंद मार्ग के भुक्तिप्रधान शिव कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि अवधूतिका आनंद हितवादिनी का आत्मदाह करना दुखद है. कहा कि यह घटना आत्ममंथन व चिंतन का है. कहा कि आनंदमार्ग एक आध्यात्मिक संगठन है. ऐसे में इस तरह की घटना होना पूरे अध्यात्म जगत के लिए चिंता व जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version