Loading election data...

कसमार : ठनका की चपेट में आकर एक युवक व दो मवेशी की मौत

नाले में पड़ा मिला युवक का शव

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:30 AM

प्रतिनिधि, कसमार.

कसमार थाना क्षेत्र में रविवार को आसमानी बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक व दो मवेशी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सिंहपुर पंचायत के रथटांड़ में रविवार दोपहर को वज्रपात की चपेट में आकर सिंहपुर निवासी कोलेश्वर महतो का पुत्र चंद्रमोहन महतो (35) की मौत हो गयी. वह अपनी खेती के कार्य से घर से निकला था. इसी बीच अचानक ठनके की चपेट में आकर आकर एक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थिति देखकर लोगों को लगा कि चंद्रमोहन की मौत नाले में डूबकर हुई होगी. इस बीच कसमार पुलिस की मौजूदगी में जब नाले से उसके शव को उठाया गया तो उसके शरीर में आसमानी बिजली गिरने के जख्म मिले. सूचना मिलने के तुरंत बाद मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो समेत अन्य लोग पहुंचे और सीओ समेत अन्य अधिकारियों को घटना की सूचना देकर मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की. इधर कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कसमार थाना क्षेत्र के झरमूंगा गांव निवासी धनेश्वर महतो का एक बैल एवं एक गाय की भी ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों मवेशियों की कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है. रविवार की सुबह लगभग नौ बजे दिन में अचानक हल्की बारिश के साथ गर्जन शुरू हुई. इसी दौरान दोनों मवेशी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे पहुंचे. इसी बीच आसमानी बिजली की चपेट में आकर दोनों मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त किसान अपने बैलों के सहारे ही खेती कार्य संपन्न करते थे, जिससे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण किसानों की भीड़ घटनास्थल पर लग गयी. इस दौरान जेएलकेएम नेता मिथिलेश महतो केटिआर ने फोन कर कसमार के पशु चिकित्सक स्वेच्छा अखौरी को घटना की सूचना दी. किसान को मिलेगा मुआवजा : पशु चिकित्सक के निर्देश पर मैत्री कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार ने घटनास्थल पहुंच मवेशियों की जांच पड़ताल की. मिथिलेश ने बताया कि पीड़ित किसान को आपदा विभाग से उचित मुआवजा दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version