23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल

पेटरवार थाना क्षेत्र में हुई घटनाएं, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने की सड़क जाम, वार्ता के बाद हुए शांत

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत एवं एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. पहली घटना एन एच-23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार बाजारटांड़ के निकट शुक्रवार की अपराह्न करीब तीन बजे हुई. इस घटना में एक बाइक सवार युवक ने एक लोडेड हाइवा की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक का सिर पूरी तरह से हाइवा की चपेट में आने के कारण मुश्किल से उसकी शिनाख्त हुई. बताया जाता है कि पेटरवार थानांतर्गत खेतको ग्राम के दरगाह टोला निवासी आजाद अंसारी का इकलौता पुत्र अमन अंसारी (18) बाइक से घर से एक मेहमान को रिसीव करने पेटरवार आ रहा था. इसी दौरान पेटरवार-बोकारो पथ के पेटरवार बाजारटांड़ के निकट एक लोडेड हाइवा ने पीछे से चपेट में ले लिया. घटना में वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और सर पर चक्का चल गया. सर क्षत-विक्षत हो जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक भी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गयी. सूचना पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सदल बल घटनास्थल पहुंचे और हाइवा को थाना ले गये और शव को एक ट्रेकर से सीएचसी पेटरवार पहुंचाया गया. यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बोकारो थर्मल के एक स्कूल में11वीं का छात्र था. इधर, सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. करीब 45 मिनट तक जाम लगा रहा. जाम खुलने के बाद मृतक के परिजनों व खेतको निवासियों ने अस्पताल पहुंच कर शव की शिनाख्त की.

आश्वासन पर चार घंटे बाद हटा जाम

खेतको ग्राम निवासी अमन अंसारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने एन एच 23 को पेटरवार बाजार टांड़ में जाम कर दिया. पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो और परिजनों के बीच वार्ता होने के करीब चार घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया. सामाजिक तौर पर खेतको गांव निवासी सह पेटरवार प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शब्बीर अंसारी ने अपने स्तर से तत्काल 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. अंचल अधिकारी अशोक राम ने कहा कि हिट एंड रन के मामले का त्वरित गति से निष्पादन किया जायेगा व सरकारी प्रावधान के तहत मृतक युवक के आश्रित को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वार्ता में जिप सदस्य माला कुमारी, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, तनवीर आलम सहित मृतक छात्र के परिजन शामिल रहे. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया.

वृद्ध को आयी अंदरूनी चोट

दूसरी घटना एनएच सं 23 पेटरवार बोकारो पथ पर पोरदाग गांव के निकट हुई. बताया जाता है कि सदमाकला (टाकाहा) निवासी झगरू महतो (70 ) बैल चराने गया था. इसी दौरान शुक्रवार की शाम चार बजे सड़क पार करने के दौरान बोकारो की ओर से आ रही एक पीसीआर वैन की चपेट में गया. इससे वह वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन घटना के बाद तेज रफ्तार से भाग गया. इसमें घायल वृद्ध का छाता उस वैन पर लटकते हुए चला गया. वृद्ध के सिर, बाएं पैर, बाएं हाथ सहित शरीर में अंदरूनी चोटें लगी हैं. टाकाहा निवासी फुलेश्वर महतो ने मानवता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. यहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें