22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटरवार में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर हुई घटना, जैनमोड़ की ओर से रांची जा रहे थे बाइक सवार युवक, विपरीत दिशा से आ रही कार से हुई टक्कर

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर सोमवार की शाम चार बजे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर अन्यत्र रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना के सुआ ग्राम निवासी हीरालाल सिंह का पुत्र जयप्रकाश कुमार सिंह (20 वर्ष) व रांची जिले के बुंडू राहे निवासी सुनील कुमार महतो (25 वर्ष) बाइक संख्या जेएच02ए डब्ल्यू 2690 से जैनमोड़ की ओर से रांची की ओर जा रहे थे. इसी बीच लुकइया ग्राम के निकट एनएच पर विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच 10सी टी 5269) से जोरदार टक्कर हो गयी. कार पर पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर, देवघर का नेम प्लेट लगा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे दायें साइड का चक्का ब्लास्ट हो गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गयी. बाइक की हैंडल कार में फंस गयी. जयप्रकाश की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे. आशंका जतायी जा रही है कि वे उत्पाद विभाग का दौड़ लगा कर वापस रांची जा रहे थे. घटना में बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार का चालक व सवार एक व्यक्ति गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये.

दुर्घटना को लेकर करीब चार घंटे रहा सड़क जाम

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर बांस का लट्टा डाल कर जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी बीएल महतो सहित तेनुघाट ओपी पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों ने जाम नहीं हटाया. सूचना पर मृतक के परिजन रात करीब 7.45 में पहुंचे. इसके बाद वार्ता हुई. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को मुआवजा जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. बाकी ग्रामीणों के अन्य मांगों पर अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया. पुलिस ने कहा कि काफी शाम हो गयी है. इसलिए मंगलवार को शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. जाम हटाने में पुलिस को काफी देर तक भारी मशक्कत करनी पड़ी. इधर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वार्ता में पेटरवार अंचल के सीओ अशोक राम, पेटरवार थाना प्रभारी, कसमार थाना प्रभारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

ग्रामीणों की मांग

पेटरवार में लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने कई मांग की. कहा कि पेटरवार थाना के चरगी घाटी से उत्तासारा तक स्पीड ब्रेकर लगाया जाय. सड़क पर लाइट लगवायी जाय. सड़क पर किसी तरह का अनावश्यक वाहन पार्किंग कर आवागमन बाधित न किया जाय. घटनास्थल के निकट गड्ढे को भर दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें