Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगडा गांव अवस्थित ओएनजीसी सीबीएम प्लांट के गेट के समक्ष शुक्रवार को स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति खुदगडा-हजारी के बैनर तले रोजगार, विकास आदि को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व गांव से जुलूस की शक्ल में काफी संख्या में महिला व पुरुष परियोजना के गेट के पास पहुंचे और धरना दिया. गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन यहां के स्थानीय ग्रामीणों और बेरोजगारों को धोखा में नहीं रखे. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पूर्व में किये गये वादे और वार्ता के अनुरूप यहां के ग्रामीणों को लाभान्वित करें, नहीं तो पन्द्रह दिनों के अंतराल पर चक्का जाम किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने कार्मिक प्रबंधक को स्मार पत्र सौंपा.
प्रबंधन को किया आगाह
संरक्षक सह माकपा नेता ने रामचन्द्र ठाकुर ने कहा कि यहां पर परियोजना स्थापित के लिये जमीन देना जानते हैं, तो अपना हक के तहत मिलने वाले लाभ भी लेना जानते हैं. उन्होंने कहा जब से परियोजना स्थापित हुई है तबसे परियोजना से जो स्थानीय लोगों को उम्मीदें थीं, वो लाभ नहीं मिल रहा है. सिर्फ विकास के नाम छलावा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज धरना और प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को आगाह कर दिया गया है कि निर्धारित तिथि तक समस्याओं का समाधान करें नहीं तो हम मूकदर्शक बनकर नहीं बैठ सकते. कार्यक्रम में अध्यक्षता गणेश यादव ने की.
Also Read: JSCA के पूर्व अध्यक्ष Amitabh Choudhary को धनबाद क्रिकेट संघ ने बताया हर दिल अजीज
ये थे उपस्थित
मौके पर समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव सचिव राजकुमार प्रजापति, कोषा अध्यक्ष सौरभ प्रसाद, झारखंड राज्य किसान सभा सचिव सीटू नेता प्रदीप विश्वास, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, खमरा पंचायत के मुखिया बंटी उराव, शंकर पासवान, श्रवन दास ,अभिषेक कुमार शर्मा, विक्रम कुमार प्रजापति, धनंजय प्रजापति, राजदेव कुमार, चंदन कुमार प्रजापति ,राहुल प्रजापति, उमेश ठाकुर, सतीश ठाकुर, रोहित कुमार यादव, भोला शंकर, परमेश्वर प्रजापति, अर्जुन प्रजापति ,आमोद प्रजापति ,अरविंद प्रजापति, अभिषेक ठाकुर ,सुनील ठाकुर, प्रमिला कुमारी ,कल्याणी देवी, कल्पना देवी ,अनिता देवी, सरस्वती देवी, सुकरी देवी, गीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: कृष्ण जन्माष्टमी पर सड़कों का शिलान्यास कर बोले CM हेमंत सोरेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
रिपोर्ट: नागेश्वर, बोकारो