Bokaro News : विस्थापितों को ही मिलेगा सिटी सेंटर व सेक्टर पांच हटिया पार्किंग के संचालन का जिम्मा

Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार में दो और सेक्टर पांच हटिया में एक पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके संचालन के लिए टेंडर निकाल दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:49 AM

बोकारो. बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार में दो और सेक्टर पांच हटिया में एक पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके संचालन के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. इसमें सिर्फ विस्थापित ही व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से टेंडर डाल सकते हैं. संचालन का जिम्मा 11 माह के लिए मिलेगा. टेंडर 14 जनवरी को खुलेगा. विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर है. मालूम हो कि बीएसएल प्रबंधन की ओर से पुराने व नये सिटी सेंटर में 10-10 हजार स्क्वायर मीटर का दो पार्किंग स्टैंड बनाया जायेगा. स्थल की मैपिंग कर ली गयी है.

पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी

फिलहाल सिटी सेंटर में पार्किंग का इंतजाम नहीं है. लोग वाहनों को जहां-तहां बेतरतीब खड़ा कर देते हैं. इसके कारण हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. शाम में पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहक भी परेशान है. सेक्टर पांच हटिया के पास भी 8, 000 स्क्वायर मीटर का पार्किंग स्थल बनेगा. यहां प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सब्जी बाजार लगता है. पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण लोग सड़क पर ही दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version