सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद, इमरजेंसी सेवा जारी
बोकारो : कोरोना के खौफ ने सब कुछ कुछ रोक दिया है. बोकारो के सरकारी और निजी अस्पतालों में भी एहतियात के तौर पर ओपीडी सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. कैंप दो स्थित जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में केवल इमरजेंसी सेवा दी जा रही है. जिला अस्पताल […]
बोकारो : कोरोना के खौफ ने सब कुछ कुछ रोक दिया है. बोकारो के सरकारी और निजी अस्पतालों में भी एहतियात के तौर पर ओपीडी सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. कैंप दो स्थित जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में केवल इमरजेंसी सेवा दी जा रही है. जिला अस्पताल में सिजेरियन व नार्मल डिलिवरी भी करायी जा रही है. सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने बताया कि एहतियात के तौर पर एक अप्रैल से ओपीडी सेवा को बंद है. सभी तरह की इमरजेंसी सेवा बहाल रखी गयी है.
आइसोलेशन ओपीडी सेवा चालू है. रविवार को 47 मरीजों की इमरजेंसी सेवा में जांच की गयी. निजी अस्पतालों में जरूरत के अनुसार ओपीडीजिले के लगभग दो सौ निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में भी ओपीडी सेवा बंद है. इमरजेंसी सेवा के तहत चिकित्सकों को बुलाया जा रहा है. इमरजेंसी वाले मरीजों को छोड़ कर किसी को भी दाखिल नहीं किया जा रहा है. मुख्य द्वार को बंद रखा जाता है. इमरजेंसी केस आने पर पारा मेडिकल स्टाफ ही चिकित्सक को जानकारी देते हैं.दवा दुकानों में चलने वाली ओपीडी सेवा भी फिलहाल बंद है.