Bokaro News : गोमिया डिग्री कॉलेज में ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुला
Bokaro News : गोमिया डिग्री कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी रांची का स्टडी सेंटर खुला है. सोमवार को इसका उद्घाटन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ टीएन साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो और प्राचार्या डाॅ सरिता श्रीवास्तव ने किया
गोमिया. गोमिया डिग्री कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी रांची का स्टडी सेंटर खुला है. सोमवार को इसका उद्घाटन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ टीएन साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो और प्राचार्या डाॅ सरिता श्रीवास्तव ने किया. डॉ साहू ने कहा कि इस सेंटर में विद्यार्थियों के अलावा वयस्क और व्यापारी वर्ग के लोग भी शिक्षा ले सकते हैं. शनिवार और रविवार को यूनिवर्सिटी के संबंधित विभागों के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करायी जायेगी. निर्धारित समय के बाद उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा. कहा कि यूनिवर्सिटी के माध्यम से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 175 स्टडी सेंटर संचालित किये जा रहे हैं और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है.
पूर्व विधायक ने कहा कि गोमिया डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाना है. इस कॉलेज में अब रेगुलर पढ़ाई के अलावा ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से 34 वोकेशनल एवं टेक्निकल कोर्स कर सकते हैं. इस कॉलेज में कई समस्याएं थीं, जिसका समाधान प्राथमिकता के साथ किया गया है. आज कॉलेज में प्राचार्या सहित 12 शिक्षक हैं. और कई शिक्षकों की आवश्यकता है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात की जायेगा.
इस दौरान वीसी व पूर्व विधायक ने प्राचार्या को झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर का स्वीकृति पत्र सौंपा. मौके पर मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, ओंकेरेश्वर महतो एवं मिनी देवी, विपिन कुमार, जानकी यादव, राजकुमार यादव, संदीप कुमार स्वर्णकार, प्रो मनोहर मांझी, सौरव कुमार सहित कई व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है