पुलिस मीट प्रतिस्पर्धा के साथ अधिकारियों को आगे बढ़ने का मौका : एसपी
चार दिवसीय कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 शुरू, बोकारो व धनबाद के पुलिस अधिकारी हो रहे शामिल, पुलिस अधिकारी चार दिनों तक करेंगे साक्ष्य संकलन, वैज्ञानिक अनुसंधान सहित तकनीकी इस्तेमाल का प्रदर्शन
बोकारो. कैंप दो स्थित बोकारो पुलिस के सभागार में चार दिवसीय (24 से 27 जुलाई) कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 की शुरुआत हुई. उद्घाटन बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने किया. कहा कि बदलते समय के साथ अपराध के तरीके में भी बदलाव आया है. उसी हिसाब से अनुसंधान के तरीके में भी बदलाव आया है. हम तकनीकी रूप से सक्षम होते जा रहे है. अब साक्ष्य संकलन के साथ-साथ वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान की जरूरत है. पुलिस मीट पुलिस अधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने का भी मौका प्रदान करता है. पुलिस मीट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पुलिस अधिकारी को प्रोन्नति में भी ग्रेड मिलता है. पुलिस मीट में बोकारो व धनबाद के पुलिस अधिकारी शामिल हो रहे है. श्री प्रकाश ने कहा कि सभी से उम्मीद है कि हर पुलिस अधिकारी अपना शत-प्रतिशत पुलिस मीट में देंगे. साक्ष्य संकलन, अनुसंधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी इस्तेमाल सहित अन्य कई तरह के प्रतिस्पर्द्धा में खुद का बेहतर प्रदर्शन के जरीये साबित करेंगे. मीट का समापन 27 जुलाई को होगा. पूरे पुलिस मीट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पुलिस अधिकारियों की सूची जारी की जायेगी. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र के साथ सम्मान प्रदान किया जायेगा. मौके पर मुख्यालय डीएसपी ए गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सहित बोकारो व धनबाद के दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है