एमडीओ और रेवन्यू शेयरिंग का किया विरोध
कोयला उद्योग में एमडीओ और रेवन्यू शेयरिंग का किया विरोध
गांधीनगर. सीसीएल के एकेके ओसीपी परिसर में एनसीओइए सीटू बीएंडके एरिया कमेटी की ओर से शुक्रवार को एमडीओ एवं रेवन्यू शेयरिंग के खिलाफ पिट मीटिंग की गयी. सीटू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर व श्रम विरोधी नीतियां धरातल पर दिखने लगी है. सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है. कोयला उद्योग के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश हो रही है. पूंजीपतियों को लंबी अवधि के लिए कोयला खदानों को लीज पर दिया जायेगा. पूंजीपति कोयला निकासी से लेकर बेचने तक का कार्य करेंगे और कोल इंडिया को लाभ का मात्र चार फीसदी दिया जायेगा. ऐसे में संगठित मजदूर पूरी तरह से समाप्त हो जायेंगे और असंगठित मजदूरों का शोषण भी बढ़ेगा. क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि मजदूर लड़ाई के लिए सामने आएं, तभी कोयला उद्योग बचेगा. अध्यक्षता मनोज पासवान ने की. मौके पर श्यामनारायण सतनामी, मुश्ताक अहमद, अलाउद्दीन, राजेंद्र रवानी, वरुण कुमार, सुरेश कुमार, प्रकाश गौर, ऐनुल हक, सुरेश कुमार शर्मा, शंकर प्रसाद, भूपत महतो, दिलीप साव, भागवत राम, कोमल प्रसाद, रामबिलास, रामेश्वर साहू, अनंत तिवारी सहित अन्य कई मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है