हवाई अड्डा में इको पार्क बनाने का विरोध
हवाई अड्डा में इको पार्क बनाने का विरोध
ललपनिया. स्वांग हवाई अड्डा में इकाे पार्क निर्माण को लेकर सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के अधिकारी शनिवार को पहुंचे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्हें बेरंग लौटना पड़ा. इस दौरान जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, माकपा गोमिया अंचल के सचिव राकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. डॉ राज ने कहा कि पूर्व में प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता में तय हुआ था कि हवाई अड्डा से छेड़छाड़ नहीं करते हुए कहीं ओर इको पार्क बनाया जायेगा. इसके लिए साइट का निरीक्षण भी किया गया था. लेकिन अचानक क्षेत्र के अधिकारी बगैर राय-विमर्श किये हवाई अड्डा में इको पार्क बनाने के लिए आ गये. सीसीएल प्रबंधन केंद्र सरकार को अंधेरे में रख रहा है. श्री प्रजापति ने कहा कि प्रबंधन हवाई अड्डा को नष्ट कर यहीं इको पार्क बनाने पर क्यों अड़ा है. क्षेत्र के लोग उसकी इस मंशा को सफल नहीं होने देंगे. मौके पर रोहित यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है