शादियां हुईं डिजिटलाइज, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ रहे मेहमान
ग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ. महामारी की वजह से आये बदलाव को वेडिंग प्लानर भी स्वीकार कर रहे हैं.
मधुकर, बोकारो : कोरोना वायरस को लेकर इस बार वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ. महामारी की वजह से आये बदलाव को वेडिंग प्लानर भी स्वीकार कर रहे हैं. अब जब दोबारा से तय गाइडलाइन के साथ शादियों की अनुमति मिली, तो वेडिंग प्लानर भी नये कॉन्सेप्ट के साथ उतरने लगे हैं. शादियां अब डिजिटलाइज हो गयी है. रिश्तेदार लाइव स्ट्रीमिंग से भी जुड़ रहे हैं. वहीं शादियों में मास्क व सैनिटाइनजर का उपयोग होने लगा है.
.
लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये शादी : स्टूडियो 99 चलाने वाले रोहन कन्हाई बताते हैं कि वह आठ साल से इस पेशे में हैं. फोटोग्राफी के साथ-साथ इवेंट का काम भी करते है. ऐसा समय कभी नहीं देखा. शादियां अब डिजिटलाइज हो गयी हैं. हम अपने क्लाइंट को जूम से कनेक्ट करके लाइव स्ट्रीमिंग करा रहे हैं. ताकि दूर-दराज स्थित घर बैठे रिश्तेदार भी एंजॉय कर सकें. इसके लिए एक ई-प्लेटफॉर्म क्रिएट किया जाता है.
आगे चलकर यह कॉन्सेप्ट भी नॉर्मल होने वाला है. लोग इसकी डिमांड भी करेंगे. उन्होंने बताया कि सेक्टर 4 ‘एफ’ में एक शादी की बुकिंग है. इसमें 50 लोग शामिल होंगे. बाकी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये हम 200 मेहमानों को जोड़ रहे हैं. पूरी शादी को घर में बैठकर फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टा लाइव पर देख सकते हैं. लेटेस्ट कैमरा व तकनीक का इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है.
जनवरी 2020 में हुई एक शादी में पहली बार किया लाइव स्ट्रीमिंग का प्रयोग
जनवरी 2020 के में बोकारो में हुई एक अधिकारी के पुत्र की शादी में पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग किया था. उक्त अधिकारी की साफ्टवेयर इंजीनियर बेटी यूएसए में रहती है. वह किसी कारण से शादी में भाग लेने के लिए बोकारो नहीं आ सकी थी. उनके आग्रह व आइडिया पर पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग किया था. अब वही आइडिया कोरोना में काम आ रहा है. स्मार्ट मोबाइल व स्मार्ट टीवी के कारण एक लिंक भेजकर आसानी से दूर दराज बैठक लोगों को जोड़ा जा सकता है.
Posted by : Pritish Sahay