कालापत्थर गांव में सेप्टेज प्रबंधन प्लांट निर्माण कार्य का विरोध

ग्रामीणों ने प्लांट का विरोध कर जमीन समतलीकरण कार्य रोका

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:59 AM

संतोष कुमार, चास.

प्रधानमंत्री अमृत योजना के चास प्रखंड के कालापत्थर गांव में दो एकड़ भूमि में लगभग 10 करोड़ की लागत से सेप्टेज प्रबंधन योजना का प्लांट निर्माण किया जायेगा. इसके लिए कालापत्थर मौजा के खाता संख्या-148, प्लॉट संख्या-705, रकबा दो एकड़ गैरमजरूआ खास किस्म पुरातन पतित भूमि को चिह्नित कर नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, रांची को अंतर्विभागीय निःशुल्क हस्तांतरण कर टेंडर निकाला गया है. ठेकेदार ने जमीन समतलीकरण का कार्य शुरू किया था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट निर्माण का विरोध कर निर्माण कार्य को रोक दिया.

लोगों ने प्लांट निर्माण को रोकने के लिए डीसी को लिखा पत्र :

कालापत्थर गांव के ग्रामीणों ने प्लांट निर्माण को रोकने के लिए बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखा. पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि कालापत्थर मौजा के गोचर भूमि में पिछले 10 वर्षों से निगम द्वारा कचरा निस्तारण प्लांट निर्माण के लिए प्रयासरत है, लेकिन स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधि के विरोध के कारण निगम को अपना फैसला बदलना पड़ा और उक्त जमीन आवास योजना द्वारा शहरी गरीब के लिए भवन बनाया गया. कहा पिछले कुछ महीनों से सेप्टेज प्रबंधन योजना का प्लांट निर्माण के लिए निगम के सहयोग से गोचर भूमि का सीमा लैब प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीण भूमि बचाने के लिए आंदोलन को मजबूर हैं. कहा निगम अपना विचार बदलकर कॉलेज व हॉस्पिटल बनाने की योजना बनाये.

प्लांट निर्माण से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार :

चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किड़ो ने कहा कि यह प्लांट केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी योजना हैं. इससे लोगों को किसी प्रकार कोई नुकसान नहीं है. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कहा आने वाले समय में प्लांट के बगल में आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट व कॉलेज निर्माण करने की योजना तैयार की जा रही है. प्लांट का विरोध करने पर गांव का विकास रुक जायेगा.

प्लांट निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त :

चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त सूचना पर कालापत्थर में चिह्नित दो एकड़ जमीन पर चास नगरनिगम द्वारा महत्वाकांक्षी योजना सेप्टेज प्रबंधन योजना के प्लांट निर्माण को चालू करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में चास सीओ दिवाकर दुबे को प्रतिनियुक्त किया. एसडीओ ने चास मुफस्सिल थाना प्रभारी को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि-व्यवस्था संधारण करने में आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version