Bokaro News : चार श्रम कोड और रेवेन्यू शेयरिंग का विरोध

Bokaro News : केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल से चार श्रम कोड, एमडीओ एवं रेवेन्यू शेयरिंग लागू करने के विरोध में शनिवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह ओपेन कास्ट माइंस खान प्रबंधक कार्यालय परिसर में एनसीओइए (सीटू) शाखा कमेटी द्वारा मजदूरों के साथ पिट मीटिंग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:21 PM
an image

कथारा. केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल से चार श्रम कोड, एमडीओ एवं रेवेन्यू शेयरिंग लागू करने के विरोध में शनिवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह ओपेन कास्ट माइंस खान प्रबंधक कार्यालय परिसर में एनसीओइए (सीटू) शाखा कमेटी द्वारा मजदूरों के साथ पिट मीटिंग की गयी. केंद्रीय कमेटी के अपर महामंत्री प्रदीप कुमार विश्वास व केंद्रीय उपाध्यक्ष एसबी सिंह दिनकर ने कहा कि चार श्रम कोड, एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग लागू होगा तो कोयला मजदूरों के सुख-सुविधाओं में प्रहार होना शुरू हो जायेगा. आठ की जगह 12 घंटे काम करना होगा. सरकार को मजदूरों के हित की चिंता नहीं है. सरकारी व्यवस्था को सरकार निजी पूंजीपतियों के हाथों सौंपना चाहती है. आउटसोर्सिंग में मजदूरों का किया जा रहा है. मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. श्रम कोड व एमडीओ लागू होता है तो मजदूरों को हड़ताल के लिए तैयार रहना होगा. शाखा सचिव निजाम अंसारी ने कहा कि श्रम कोड लागू होने पर वेलफेयर के सारे काम बंद हो जायेंगे. उन्होंने क्षेत्र में प्रदूषण, पदोन्नति, जर्जर आवासों की मरम्मत आदि मुद्दों को लेकर प्रबंधन को जल्द ही ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, मो मुस्तफा, सुरेश यादव, रामदास, नरेश राम, सरून यादव, अरुण प्रसाद, राकेश प्रसाद, बैजनाथ मंडल, गुलाम सरवर आदि उपस्थित थे. मीटिंग का संचालन कमलेश कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव निजाम अंसारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version