पीएम के विकास रथ को रोकना चाहते हैं विपक्षी : बाटुल

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कोर कमेटी व अन्य पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 11:41 PM

चंदनकियारी. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कोर कमेटी व अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार को चंदनकियारी में बैठक की. मुख्य रूप से मौजूद बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो ‘बाटुल’ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की सभी विभाजनकारी शक्तियां गोलबंद होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास रथ को रोकना चाहती है. लेकिन भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जी जान से लगकर अपने-अपने बूथ पर पार्टी को जीताकर विरोधियों के मंसूबों को विफल करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक बूथ में 10 प्रतिशत मत वृद्धि हो, इसके लिए आपस में समन्वय स्थापित कर रणनीति बनाने का निर्देश दिया.

चंदनकियारी विधानसभा के सभी भाजपाई महती भूमिका निभाएंगे :

लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका खवास ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में चंदनकियारी विधानसभा के सभी भाजपाई महती भूमिका निभाएंगे. भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को सर्वाधिक मत चंदनकियारी विधानसभा में प्राप्त होगा. कोर कमेटी के सदस्य, विस कोर कमेटी, प्रबंधन समिति, चुनाव संचालन समिति, बूथ संयोजक व बूथ समिति के सदस्यों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता चंदनकियारी मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा व संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कुलदीप महथा, धन्यवाद ज्ञापन अनूसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष फटिक दास ने किया.

ये थे मौजूद :

मौके पर पंकज शेखर, राजीव चौवे, पंचानन महतो, जगन्नाथ कुमार, मोर्चा के अध्यक्ष, विनोद गोराई, निवारण सिंह चौधरी, अंचित बाउरी, लोकेश साहनी,गौउर रजवार, भानु प्रताप सिंह, नारायण साव शीतल सिंह,रसराज महतो, निमाई लाल माहथा, मनोज पांडेय, बाबुल चौबे समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version