बोकारो. झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को बोकारो में कहा कि झारखंड कांग्रेस का संगठन बेहतर है. सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से काम भी कर रहे है. पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए संगठन टॉप टू बॉटम काम कर रहा है. इससे सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. धनबाद और बोकारो का संगठन बहुत हेल्दी है. दोनों जगहों की टीम काफी सक्रिय है. कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. श्री मीर ने बोकारो के कांग्रेसियों के साथ कैंप दो स्थित जायका में बैठक की. चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की. श्री मीर ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सबसे ज्यादा सीटें झारखंड से ही निकलेगी. झारखंड, दिल्ली में बदलाव के लिए तैयार है. झारखंड के भाजपा सांसदों ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पहल नहीं की है. झारखंड की सभी सीटों पर जीत तय है.
झारखंड की 14 सीटों पर जीत तय : राजेश ठाकुर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 14 सीट पर हम जीत दर्ज करेंगे. बताया कि प्रियंका गांधी 22 मई को झारखंड आ रही है. वह पहले गोड्डा में और इसके बाद रांची में जनसभा करेंगी. उनकी सभा का लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को मिलेगा. राज्य में लोगों का रूझान इंडी गठबंधन के प्रति बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है