हृदय रोग को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

हृदय रोग को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:53 AM

फुसरो. फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बुधवार को हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत हृदय रोग को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से नप के प्रशासक गोपेश कुंभकार, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत त्रिवेदी सहित यूपीएससी रामनगर के एमओ डॉ कुमार मिलन, पब्लिक हेल्थ मैनेजर रणविजय कुमार व फार्मासिस्ट दिनेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे. डॉ मिलन ने लोगों को हार्ट अटैक के लक्षण और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी. कहा कि अगर किसी को हार्ट अटैक आता है तो सबसे पहले एम्बुलेंस बुलाये. तब तक आप मरीज को सीआरपी देते रहे. सीआरपी देने का तरीका भी बताया. कहा कि मरीज के होश में आने के बाद तत्काल पानी ना पिलाये. तेजी से पसीना चलने के साथ घबराहट होने और हृदय भारी-भारी लगने पर खुले जगह में जाये तथा तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें. कहा कि घी, डालडा एवं ज्यादा तेल मसाला वाला भोजन, जंक फूड खाने से इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है जो आगे चल कर हृदय के लिए नुकसानदायक साबित होता है. ज्यादा स्मोकिंग व शराब पीने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ब्लड प्रेशर और शुगर के बारे में भी जानकारी लोगों को दी. फिजिकल एक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version