चंद्रपुरा. विश्व पर्यावरण दिवस पर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के तेजस भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में में बुधवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए. वरीय महाप्रबंधक राम प्रवेश साह ने कहा कि इस परिचर्चा में लिये गये निर्णय पर अमल करें. अधिकारियों और कर्मचारियों ने कपड़ा के थैले का उपयोग, साइकिल की सवारी, बिजली व पानी की बचत करने, लगाये गये पौधों की सुरक्षा करने, एसी का उपयोग कम करने आदि सुझाव दिये. परिचर्चा में वरीय महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय, संजीव कुमार, केएम प्रियदर्शी, दिलीप कुमार, राजीव कुमार, महावीर ठाकुर, राजीव रंजन ओझा, सुजीत कारक, तरुणेश्वर प्रसाद, आरपी सिंह, विनयष्ण दास, सत्येंद्र कुमार, कंचन स्मिता टोप्पो, श्वेता रानी, हरि मुकुंद प्रजापति, मो इम्तियाज, एके चंद्रेशखर, राजकुमार चौधरी, शुभंकर लाला, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, राजीव तिवारी, अजय कुमार, राजीव कुमार तिवारी, बद्रीनारायण राठिया, अक्षय कुमार, बलदेव सिंह, सुनील कुमार, अभिनंदन कुमार, विजय कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय, बाबूचंद मांझी, तालेश्वर टुड्डू, अशोक झा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है