BOKARO NEWS : कार्मेल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन
BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में सोमवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे पर कार्यक्रम हुआ.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में सोमवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे पर कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गोविंदपुर ए मुखिया अंजू आलम, प्राचार्या सिस्टर एम मलर, विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर एम इनेट, कार्मेल उच्च विद्यालय की एचएम सिस्टर एम प्रेमलता लॉरेंस, पूर्व प्राथमिक विद्यालय की समन्वयक सिस्टर एम नम्रता, मदर वेरोनिका साक्षरता केंद्र की समन्वयक सिस्टर रीता डायस ने किया. विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी का स्वागत किया और उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैंप वॉक, पासिंग द बॉल खेल आदि का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्या ने कहा कि दादा-दादी व नाना-नानी परिवार के अनमोल रतन हैं, जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा बच्चों को देते हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों के मार्गदर्शक होते हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए. कार्यक्रम में आये हुए सभी ग्रैंड पेरेंट्स को विद्यालय की तरफ से भेंट दी गयी. कार्यक्रम का संचालन रिदा अंसारी और दक्ष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन ऋतिक कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है