लेंबाेडीह में लाठी खेल महामुकाबला का आयोजन

लेंबाेडीह में लाठी खेल महामुकाबला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:16 PM

नावाडीह. चिरूडीह पंचायत के लेंबाेडीह गांव में रविवार को अंजुमन मुस्लेमीन कमेटी की ओर से लाठी खेल महामुकाबला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मंत्री बेबी देवी, एएमआइएम नेता मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी, कमेटी के अध्यक्ष झामुमो नेता शहीद अंसारी आदि ने किया. इसके बाद यादें हुसैन कमेटी घटियारी, करवाने बेलाली कमेटी महुदा धनबाद, नुरे अंजुमन कमेटी बोकारो, नुर हसनैन कमेटी डाबर बाहार और हुसैन फोर्स कमेटी नर्रा के खिलाड़ियों ने शानदार लाठी खेल व कला का प्रदर्शन किया. बेहतर कला का प्रदर्शन करने वाली टीमों को अल्पसंख्यक कल्याण एवं खेलकूद मंत्री हफीजुल अंसारी व महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने कप व नगद राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश में अमन व शांति के साथ गांवों का विकास कर हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दे रही है. हर गरीब महिला को हर माह एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि लाठी खेल प्राचीन कला है. इस कला को जीवित रखने के लिए हर वर्ष यहां भव्य खेल का आयोजन किया जायेगा. मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव शाहीद अंसारी, फजले हक राय, अख्तर अंसारी, सदर अब्दुल रसीद, मो अमरूला अंसारी, बरकत अंसारी, ऐनूल मियां, मो शहबान, मो लियाकत, अन्नू खान, आबिद अंसारी, वसीम हैदर, मो शरीफ, सलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मो आजाद, टाइगर सोनू, लालमोहम्मद, ए अली, मोहम्मद नदीम, चांद कैजी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version