गांधीनगर. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जगह-जगह शिविर का आयोजन किया गया. शुक्रवार को कुरपनिया पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह, मुखिया कविता सिंह आदि ने किया. मौके पर जेएसएलपीएस के कई समूह को ऋण प्रदान किया गया व सर्टिफिकेट वितरण किया गया. अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 202, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 20, पशुधन विकास योजना के लिए छह, नया आधार कार्ड व सुधार के 47, अबुआ आवास योजना के लिए 20 आवेदन जमा हुए. कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी अधिकारियों द्वारा किया गया. स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में कई लोगों का इलाज किया गया. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, आनंद सिंह, पंसस नारायण महतो, राखी रवानी, उप मुखिया नीरज कुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रदीप चटर्जी, मालती देवी, पूजा देवी, नैना परवीन, किरण देवी, अनीता देवी, रुखसाना परवीन, श्याम बिहारी सिंह, महेश साहनी, अमित रवानी सहित कई लोग उपस्थित थे. नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के बरई पंचायत सचिवालय मैदान में शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, मुखिया विजय कुमार रवि, पंसस शांति देवी आदि ने किया. योजनाओं को लेकर 1649 ग्रामीणों ने आवेदन दिया. इसमें अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 663 , अबुआ आवास के लिए 380, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 290, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 45, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 10, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 65, साइकिल के लिए 11, राशन कार्ड संशोधन के लिए 39, बिरसा सिंचाई कूप के लिए 31 आवदेन थे. छह आदिवासी ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के तहत 3:14 एकड़ भूमि का वन पट्टा दिया गया. बीडीओ ने कहा कि शिविरों में प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है. मुखिया विजय कुमार रवि ने कहा कि बरई पंचायत के 40 प्रतिशत लाभुकों की खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं आयी है. प्रशासन त्रुटि शीघ्र दूर करें. राशन कार्डधारियों काे हर माह मिलने वाले अनाज में डीलरों द्वारा की जा रही कटौती को लेकर भी सवाल उठाया. मौके पर जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणि, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार, एटीएम संतोष कुमार, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, पंचायत सचिव मो फिरोज, उप मुखिया जागेश्वर महतो, कुंदन विश्वकर्मा, झामुमो नेता हरिलाल महतो, नंदलाल साव, बलराम साव, जयलाल महतो, रामचंद्र महतो, जेएसएलपी के सीआरपी संजू देवी, कविता कुमारी, चम्पा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है