कसमार. कसमार प्रखंड अंतर्गत बगदा पंचायत के लोधकियारी, टांगटोना पंचायत के बगियारी व जरीडीह प्रखंड की भस्की पंचायत स्थित टोंडरा में भोक्ता पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान तीनो जगहों पर स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए सोमवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जबकि रात को छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. टोंडरा में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने छऊ नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डॉ लंबोदर ने कहा कि भोक्ता पर शिव भक्ति और सृष्टि का महान पर्व है. राज्य में आदिकाल से इस पर्व को मनाने की परंपरा चली आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है. बंगाल के छऊ नृत्य दल ने रात भर दर्शकों का मनोरंजन किया. संचालन भागीरथ महतो ने किया. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष सचिन कुमार महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, स्थानीय मुखिया मंटूराम मरांडी, सिंहपुर के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो, डॉ जीतलाल महतो, नेहरू महतो, नरेश कुमार महतो, नरेश ठाकुर, मिथुन घांसी, भागीरथ महतो, नीरज घांसी, निरंजन महतो, काशीनाथ महतो, बुधु महतो, सुजीत कुमार महतो, रामदास मांझी, राहुल महतो, बुलुराम महतो आदि मौजूद थे. इधर, लोधकियारी में भी पर्व को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था. शिवालय में पूजा-अर्चना के लिए लोधकियारी, भवानीपुर, रघुनाथपुर, बालाबहियार समेत आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शनिवार को नेमधर्म के साथ संजोत मनाने के बाद सोमवार को पूजा-अर्चना में लोग जुट गए थे. इस दौरान भगवान शिव और बूढ़ा बाबा के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. रात को पश्चिम बंगाल के बागमुंडी व पुरुलिया के छऊ दल कालकारों ने रातभर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व विधायक बबीता देवी, स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी कौशल्या देवी, जेबीकेएसएस के संयोजक जयराम महतो व सांसद प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद थे. सभी ने शिवालय में मत्था टेककर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की. मौके पर आयोजन समिति के रणदेव कुमार मुर्मू, शत्रु महतो, रामप्रसाद, राथू महतो, कालीचरण महतो शक्तिधर महतो, सुखदेव मुर्मू, रघुनाथ महतो, बार्ली मांझी, आनंद महतो, रंजीत महतो, अखिलेश्वर महतो शिवनंदन महतो आदि मौजूद थे. इसी तरह बगियारी स्थित शिवालय में भी भोक्ता पर्व धूमधाम से मनाया गया. काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना को पहुंचे. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी पहुंचकर शिवालय में मत्था ठेका एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की.
हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान : डॉ लंबोदर
टोंडरा, लोधकियारी व बगियारी में धूमधाम से मना भोक्ता पर्व
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement