Loading election data...

संगीत के बिना हमारा जीवन अधूरा : फादर अरुण

संत जेवियर्स बोकारो में जेवियर आइडल 2024-25 का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:17 PM

बोकारो. संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में शुक्रवार को जेवियर आइडल 2024-25 का आयोजन इंटरैक्ट क्लब की ओर से किया गया. उद्घाटन प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे व क्लब समन्वयक चंद्रिमा रे ने किया. फादर अरुण ने कहा कि संगीत के बिना हमारा जीवन अधूरा है. हम जन्म के साथ ही संगीत से जुड़ जाते हैं. अंतिम सांस तक किसी न किसी रूप में हमसे संगीत जुडा रहता है. स्कूल के विद्यार्थी संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए है. विद्यार्थियों ने हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में संगीत की प्रस्तुति दी. चांद सा रोशन चेहरा, रफ्ता-रफ्ता, लाल इश्क़ व दिल में हो तुम… जैसे गीत की प्रस्तुति से युवा गायकों ने तारीफ बटोरी. निर्णायक मंडली के आशुतोष तिवारी, नोएल जोन्स व राहुल ओहदार से विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की. इसमें जूनियर वर्ग से इशिता ने प्रथम, संटू व एलेना ने द्वितीय व तृतीय स्थान हर्ष व मोहना ने प्राप्त किया. सीनियर श्रेणी में गौरी ने प्रथम, अक्सा ने द्वितीय व आयुषी पटनायक व शाकिर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version