पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं, जन्म दिवस पर जरूर लगाये पौधे : कुमार शिल्पी

डेफोडिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चीराचास ने किया 51 नीम के पौधे का वितरण, ऑल इंडिया मलयाली एसोसिएशन (आइमा) व कैराली कल्चरल एसोसिएशन (केसीए) के पदाधिकारियों ने लिया पौधा

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:58 PM

बोकारो. डेफोडिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चीरा चास ने बुधवार को 51 नीम के पौधे का वितरण किया. ऑल इंडिया मलयाली एसोसिएशन (आइमा) व कैराली कल्चरल एसोसिएशन (केसीए) के पदाधिकारियों ने पौधा ग्रहण किया. स्कूल के निदेशक कुमार शिल्पी ने कहा कि पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. पौधे प्रकृति सौंदर्य के साथ-साथ मानव को प्राण वायु भी प्रदान करते है. ऐसे अनेक पौधे है, जिनसे औषधियों का निर्माण होता है. उन्हीं में से एक है नीम. जीवन में प्रत्येक मनुष्य को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ओर उसका पालन-पोषण करना चाहिए. स्कूल की हेडमिस्ट्रेस अनुराधा सिंह , आइमा झारखंड इकाई के अध्यक्ष व कैराली कल्चरल एसोसिएशन-केसीए के उपाध्यक्ष बासुदेवन नम्बूदरी, केरली स्कूल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व आइमा के सदस्य बालचंद्रन ने भी नीम के पौधे के महत्व के बारे में बताया. आइमा व केसीए के पदाधिकारियों ने नीम का पौधा उपलब्ध कराने के लिये स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार जताया. उधर, स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में भी पौधे उपलब्ध कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version