पेटरवार. बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार सहित अन्य सभी प्रखंडों के 460 हेक्टेयर जमीन पर खरीफ और रबी की फसल लगाने की रूपरेखा कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार की ओर से बनायी गयी है. खरीफ फसलों की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. खरीफ व रबी फसलों का उत्पादन क्लस्टर के रूप में की जायेगी. ये जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को दी. डॉ अनिल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत वर्ष 2024 में बोकारो जिले के पेटरवार, कसमार, गोमिया, जरीडीह, बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा, चास और चंदनकियारी प्रखंड को खरीफ और रबी खेती के लिए चयनित किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्य योजना के तहत मूंगफली की खेती 60 हेक्टेयर में, तिल की खेती 30 हेक्टेयर, सरगुजा की खेती 140 हेक्टेयर में किया जाना है. रबी फसल के लिए सरसों की खेती 200 हेक्टेयर व तीसी की खेती 30 हेक्टेयर जमीन पर होगी. खरीफ और रबी की फसल क्लस्टर के रूप में की जायेगी. उन्होंने बताया कि चयनित किसानों को निःशुल्क बीज के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा. ताकि किसान अधिक से अधिक खरीफ और रबी की फसल पैदा कर सकें. क्लस्टर में खेती करने की इच्छुक किसान अपना आधार कार्ड, खाता संख्या, प्लॉट संख्या के साथ कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. खरीफ और रबी की फसल करने वाले किसानों को तीन चरणों में खेती करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसमें खेत की तैयारी करते, खेतों में बीज डालते और कटाई के समय का फोटो उपलब्ध कराना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है