स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार, विभागों को दी गयी जिम्मेदारी

13 अगस्त को डीसी व एसपी करेंगे परेड का संयुक्त निरीक्षण, पर्यवेक्षण व निरीक्षण के लिए एसडीओ चास व डीटीओ प्राधिकृत व पुलिस लाइन मैदान, सेक्टर 12 में होगा मुख्य कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:22 PM

बोकारो. उपायुक्त ऑफिस में मंगलवार को डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर विभागों के साथ बैठक की. इस दौरान 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. झंडोत्तोलन व मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन सेक्टर 12 में होगा. इस बाबत विभागों को जिम्मेवारियां दी गयीं. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि पदाधिकारियों को जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उनका ससमय निर्वाह हो. इसमें किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान के समतलीकरण, घास काटने, सफाई कार्य, गमला व सौंदर्यीकरण, शहीद स्मारक का रंग–रोगन, समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल व बैठने की व्यवस्था, सार्वजनिक संबोधन की व्यवस्था, ध्वजारोहण की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग–अलग जिम्मेदारी दी गयी. पर्यवेक्षण व निरीक्षण के लिए एसडीओ चास व डीटीओ को संयुक्त रूप से प्राधिकृत किया गया.

नौ अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास

नौ अगस्त से से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा. परेड में जैप 04 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल के दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी बोकारो इस्पात विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय का एक–एक प्लाटून व सीआइएसएफ का एक बटालियन शामिल होगा. परेड को श्रेणीबद्ध डीएसपी (मुख्यालय) करेंगे. 13 अगस्त को डीसी व एसपी परेड का संयुक्त निरीक्षण करेंगे.

मेधावी छात्रों/खिलाड़ियों/कलाकार होंगे सम्मानित

मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार, मेधावी छात्र, खेल, सांस्कृतिक, कला व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही मुख्य समारोह स्थल के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सीएस को निर्देश दिया गया. मुख्य अतिथि के एस्कॉट, नगर की साज-सज्जा, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण-वितरण, पेयजल व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.

बीएसएल को भी दी गयी जिम्मेदारी

डीडीसी श्री प्रसाद ने जिला मुख्यालय की साफ–सफाई, विभिन्न चौक-चौराहों पर विद्युत सज्जा, स्वतंत्रता सेनानी व महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की सजावट व देशभक्ति संगीत बजाना सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल प्रबंधन व चास नगर निगम को सुनिश्चित करने को कहा.

इनकी थी सहभागिता

बैठक का संचालन प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा कुमार कनिष्क ने किया. बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक आशीष महली, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version