आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर ठप किया काम

कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस में कार्यरत आउटसोर्सिंग मजदूरों ने शुक्रवार को दो माह का बकाया भुगतान और कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर दो घंटे काम ठप रखा. इससे उत्पादन ठप रहा. मजदूरों ने मांगों को लेकर गुरुवार को द्वितीय पाली में भी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:14 AM

कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस में कार्यरत आउटसोर्सिंग मजदूरों ने शुक्रवार को दो माह का बकाया भुगतान और कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर दो घंटे काम ठप रखा. इससे उत्पादन ठप रहा. मजदूरों ने मांगों को लेकर गुरुवार को द्वितीय पाली में भी करीब आठ घंटे काम ठप किया था. मांगों पर संबंधित कंपनी द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने पर शुक्रवार को प्रथम पाली दो घंटे काम ठप रखा. मजदूरों ने बताया कि मेसर्स बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी में लगभग एक सौ मजदूर कार्यरत हैं. पिछले दो माह से वेतन भुगतान नहीं होने से स्थिति दयनीय हो गयी है. बाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों एवं मजदूरों के बीच वार्ता हुई. कंपनी प्रतिनिधियों ने सोमवार तक बकाया भुगतान करने तथा कोरोना बचाव के लिए मास्क देने, डंपरों को सेनेटाइज्ड करवाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद काम शुरू हुआ. वार्ता में आउटसोर्सिंग कंपनी से अजय यादव, सुमित सिन्हा, जितेंद्र पांडेय सहित कई मजदूर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version