24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता व ग्रामीण अपशिष्ट प्रबंधन में चुनौतियों से निबटने के लिए नयी तकनीक अपनाने पर जोर

समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय ठोस व तरल कचरा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित

बोकारो. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-02 के अंतर्गत जिला स्तरीय ठोस व तरल कचरा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन उप विकास आयुक्त संदीप कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने किया. कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्र के स्वच्छता विशेषज्ञों ने अपशिष्ट प्रबंधन व स्वच्छता के बारे में बताया. दो महत्वपूर्ण पैनल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा हुई. उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिला की प्रतिबद्धता के बारे में बताया. उन्होंने स्वच्छता व सफाई बनाए रखने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया. डीडीसी ने अभिनव समाधान व सामुदायिक भागीदारी की बात कही. स्वच्छता कवरेज व ग्रामीण अपशिष्ट प्रबंधन में चुनौतियों से निबटने के लिए नयी तकनीक व तरीका अपनाने पर जोर दिया. डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि विकसित समाजों के बराबर अपनी सोच बदलने की जरूरत है.

प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को बनाया गया है महत्वपूर्ण मानदंड

उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक उत्पाद ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरणीय चुनौती के रूप में उभरा है. इस कारण प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को एक महत्वपूर्ण मानदंड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे. यूनिसेफ के राज्य सलाहकार संजय पांडेय व दिग्विजय कुमार ने कचरा से होने वाली बीमारियों कचरा प्रबंधन व ऊर्जा संरक्षण पर जानकारी दी. कार्यशाला में मुख्य रूप से ठोस व तरल कचरे का पृथककरण व इलेक्ट्रॉनिक कचरा का निबटारा समेत अन्य जानकारी दी गयी.

स्वच्छ व स्वस्थ जिला की दिशा में होगा काम

कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चास रामप्रवेश राम व कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट शशि शेखर सिंह ने ग्रामीण अभिसरण के बारे में बात की. राज्य साधना सेवी (आइडीएफ) घनश्याम ने कहा कि विचार व रणनीतियों के कार्यान्वयन के लिए तत्पर हैं. सभी हितधारक के सहयोगात्मक प्रयासों से हमारे जिला में स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन में महत्वपूर्ण सुधार होगा. कचरा के प्रबंधन में उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया. समापन स्वच्छ व स्वस्थ जिला की दिशा में काम जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ.

ये थे मौजूद :

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास, यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर नेहा सिंह, मुखिया कंचन देवी, मुखिया रीना सिंह, मुखिया गजेंद्र मिश्रा, मुखिया बबीता कुमारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें