कसमार मुख्य पथ पर ओवरलोड हाइवा पलटा, आवागमन घंटों रहा बाधित

जेसीबी मंगाकर किसी तरह सड़क के बीचोंबीच पलटे हाइवा को उठाकर आवागमन बहाल किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:34 PM

कसमार. कसमार प्रखंड के मुख्य पथ में जामकुदर के निकट फुटलबांध के पास शनिवार की सुबह स्लैब लेकर जा रहा ओवरलोडेड हाइवा पलट गया. इससे मुख्य पथ पर करीब चार घंटे आवागमन बाधित रहा. जेसीबी मंगाकर किसी तरह सड़क के बीचोबीच पलटे हाइवा को उठाकर आवागमन बहाल किया गया.

हाइवा के परिचालन से सड़क हुई जर्जर

ग्रामीणों ने बताया कि कोलकाता-बनारस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कार्य एजेंसी (एचजी इन्फ्रा लिमिटेड) रोजाना ओवरलोड हाइवा से स्लैब की ढुलाई में लगी है. हर दिन 25 से 30 हाइवा चलाया जा रहा है. इससे कसमार मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को सुबह ही कंपनी ने ओवरलोड हाइवा से स्लैब की ढुलाई शुरू कर दी थी. इससे प्रखंड के जामकुदर में ओवरलोडेड हाइवा बीच सड़क में जा गिरी. घटना में ड्राइवर व उपचालक बाल-बाल बचे. हाइवा के पलटने के बाद कंपनी की 15 से 20 हाइवा, जिसमें स्लैब लोड थे, सभी गाड़ियों के कारण मुख्य सड़क में जाम लग गया. घंटों तक बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा.

सड़क का मेंटेनेंस शुरू नहीं हुआ

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा के परिचालन से सड़क पूरी तरह सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. मेंटेनेंस के नाम पर कंपनी कुछ भी नहीं कर रही है. इस संबंध में कंपनी के सुशील कुमार ने कहा कि अभी कंपनी का काम चालू नहीं हुआ है. इसके कारण सड़क पर मेंटेनेंस शुरू नहीं हुआ है. काम शुरू होने के बाद सड़क की मरम्मत भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version