पिट्स के छात्र को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप
पिट्स मॉडर्न स्कूल से 12वीं तक की है पढ़ाई
गोमिया. गोमिया स्थित पिट्स माॅडर्न स्कूल के छात्र रहे आशीष गौरव ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए ऑक्सफोर्ड इंदिरा गांधी ग्रेच्यूट स्कॉलरशिप प्राप्त करने में सफलता पायी है. आशीष ने पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बारहवीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई नेशनल यूनिवर्सिटी ताईवान से की. पीएचडी के लिए वे आस्ट्रेलिया गये थे, लेकिन इधर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ऑफर मिल गया. आशीष के पिता डॉ सी सिंह पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में कैमिस्ट्री के वरीय शिक्षक थे. वह अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते हुए आशीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डीनोबिली स्कूल के टाॅपर्स को स्टेट बैंक ने किया सम्मानित-
चंद्रपुरा. आइसीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीनोबिली स्कूल के टॉपर्स को गुरुवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक चंद्रपुरा शाखा ने कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया. बैंक के प्रबंधक महेश कुमार सिंह व विद्यालय की प्राचार्या कंचन रजनी लकड़ा ने विद्यार्थियों को पुस्तक देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में काव्य चंदन झा, कृश के, अमिषा कुमारी, अर्चन नायर, हिमांशु कुमार साव, रिशोन मार्टिस थे. विद्यार्थियों ने जेइइ कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की इच्छा जतायी. बैंक प्रबंधक श्री सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर बैंक की राशि प्रिया सहित संजय कुमार, रोनी मार्टिस, कन्हैया झा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है