16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 15 राज्यों में पहुंच रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस, हर दिन 1100 मीट्रिक टन से भी अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा सेल

Oxygen Express News, Jharkhand News (बोकारो) : देश के सबसे बड़े घरेलू स्टील उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की आपूर्ति करने की अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ा रहा है. सेल अपने भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखंड), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में स्थित अपने एकीकृत इस्पात संयंत्रों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह केे 500 मीट्रिक टन से बढाकर मौजूदा समय मेंं 1100 मीट्रिक टन से अधिक कर दिया है.

Oxygen Express News, Jharkhand News (बोकारो) : देश के सबसे बड़े घरेलू स्टील उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की आपूर्ति करने की अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ा रहा है. सेल अपने भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखंड), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में स्थित अपने एकीकृत इस्पात संयंत्रों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह केे 500 मीट्रिक टन से बढाकर मौजूदा समय मेंं 1100 मीट्रिक टन से अधिक कर दिया है.

15 राज्यों में 17500 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की

देश के साथ मजबूूती से खड़ी सेल अब तक लगभग 50,000 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी है. मौजूदा अप्रैल 2021 के महीने में सेल ने देश भर के 15 राज्यों में 17500 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है. इनमें वे राज्य भी शामिल हैं जहांं सेल संयंत्र स्थित हैं. अब तक सेल के बोकारो, राउरकेला और दुर्गापुर संयंत्रों से 14 ऑक्सीजन एक्सप्रेस केे जरिये देेेश के विभिन्न हिस्सों के लिए 950 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है.

सेल के संयंत्रों में उत्पादन और वितरण 24×7

सेल के संयंत्रों को टैंकर भी मिले हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है और लोडिंग के बाद सड़क और रेल मार्ग से उनके गंतव्य तक पहुंंचाया गया. आइएसओ टैंकरों के आगमन के साथ सेल सुविधाओं ने वितरण बिंदुओं पर उपयुक्त रूपांतरण और संशोधनों के बाद इन टैंकरों को वितरित किया है. सेल की सुविधाओं पर एलएमओ का उत्पादन प्रक्रिया मापदंडों के अनुकूलतम उपयोग के द्वारा किया जा रहा है. सेल के संयंत्रों में उत्पादन और वितरण 24×7 हो रहा है.

Also Read: Corona Update In Jharkhand : गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है प्रोन वेंटिलेशन तकनीक, जानें क्या है इसका फायदा
गैसीय ऑक्सीजन के साथ अतिरिक्त 2500 हॉस्पिटल बेड स्थापित होगा

सेल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति और अपनी वर्तमान चिकित्सा सुविधाओं के अलावा संयंत्रों से समर्पित गैस पाइपलाइनों द्वारा लाये गये गैसीय ऑक्सीजन के साथ अतिरिक्त 2500 हॉस्पिटल बेड स्थापित करने जा रहा है. ये बेड सीधे ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत के रूप में गैसीय ऑक्सीजन का उपयोग करेंगे, क्योंकि तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग वर्तमान में अधिक है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें