Loading election data...

Oxygen Express : कोरोना के खिलाफ जंग में SAIL की अहम भूमिका, BSL से 50 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर UP के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस-2 रवाना

Oxygen Express, Jharkhand News, बोकारो (सुनील तिवारी) : देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ज़रूरत को पूरा करने के लिए सेल अपने विभिन्न संयंत्रों में स्थित ऑक्सीजन प्लांट द्वारा उत्पादन किये गए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रतिदिन विभिन्न राज्यों को कर रहा है, ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिल सके. उनकी सांसों की डोर टूटने न पाए. बीएसएल - सेल कोरोना से जंग जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2021 3:31 PM
an image

Oxygen Express, Jharkhand News, बोकारो (सुनील तिवारी) : देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ज़रूरत को पूरा करने के लिए सेल अपने विभिन्न संयंत्रों में स्थित ऑक्सीजन प्लांट द्वारा उत्पादन किये गए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रतिदिन विभिन्न राज्यों को कर रहा है, ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिल सके. उनकी सांसों की डोर टूटने न पाए. बीएसएल – सेल कोरोना से जंग जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

इस श्रृंखला में रविवार को बोकारो इस्पात संयंत्र में मेसर्स आईनोक्स द्वारा संचालित आक्सीजन प्लांट एवं बीएसएल के कैप्टिव प्लांट में उत्पादित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को ऑक्सीजन एक्सप्रेस-2 से आये हुए लखनऊ, उत्तर प्रदेश के चार टैंकरों में लोड कर लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 50 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन रवाना किया गया. रविवार को ही शाम में लखनऊ से एक और रेक बोकारो पहुंची.

Also Read: Train News : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सलियों का उत्पात, भारत बंद से पहले लैंडमाइंस से उड़ाया रेलवे ट्रैक, घंटों ठप रहा हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग, ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

इससे पहले 23 अप्रैल को लखनऊ, उत्तर प्रदेश के तीन टैंकरों में लोड कर लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 50 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन रवाना किया गया था. अप्रैल से लेकर अभी तक अस्पतालों के लिए 1438 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तथा 991 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र के सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को आपूर्ति किया जा चुका है. अगस्त 2020 से अब तक बीएसएल से 6900 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है.

Also Read: झारखंड में जब सूर्य के चारों तरफ दिखने लगी रेड व ब्लू कलर रिंग, मोबाइल कैमरे में अनोखे नजारे को कैद करने की मची होड़, देखिए 22 डिग्री सर्कुलर हलो की Exclusive Pics

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version