Bokaro News : नावाडीह में चाकू मारकर बगोदर के धान कारोबारी से 20 हजार रुपये लूटे

Bokaro News : धान विक्रेता बन बाइक सवार अपराधियों ने रोकवाया मालवाहक ऑटो

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:10 AM

Bokaro News : बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह-गोमो मुख्य पथ पर केशधरी गांव के समीप बुधवार को दो अपराधियों ने चाकू मारकर एक धान (चावल) कारोबारी से 20 हजार रुपये लूट लिये. कारोबारी गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहनेवाला संदीप कुमार साव है. घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह पहुंचाया तथा पुलिस को सूचना देकर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सूचना पर एएसआइ विपिन कुमार महतो दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और संदीप साव से पूछताछ की. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. इधर, संदीप साव के घायल होले की जानकारी मिलने पर उसकी मां ज्ञानसी देवी, बहन खेमिया देवी, जीजा जितेंद्र साव, भगीना करण साव आदि अस्पताल पहुंचे.

पॉकेट में रखे थे पैसे, जांघ पर वार कर निकाला :

संदीप कुमार साव अपने मालवाहक ऑटो जेएच 10सी जेड 6057 से भेंडरा, सहारिया, बाराडीह आदि गांवों में धान खरीद कर चिरूडीह लौट रहा था. वह ज्योंहि केशधरी के पास पहुंचा, बाइक सवार दो अपराधी धान विक्रेता बनकर उसका ऑटो रुकवाये. दोनों ने धान का मोल-भाव कर 17 पैकेट धान बेचने की बात कही. इस दौरान एक अपराधी ऑटो में बैठ गया तथा कारोबारी से कहा कि जितना पैसा है, दे दे. संदीप ने जब पैसा नहीं दिया तो अपराधी ने चाकू निकाल कर उसकी दोनों जांघ पर वार कर घायल कर दिया और पॉकेट में रखे करीब 20 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद बाइक सवार एक राहगीर ने संदीप की जांघ पर गमछा बांधा. इसी बीच नावाडीह आ रहे डुमरी विधायक जयराम महतो को रुकवाया तथा घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version