बेरमो में विकास योजनाओं को लेकर पंचायत समिति की बैठक

बेरमो में विकास योजनाओं को लेकर पंचायत समिति की बैठक

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:45 AM

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बेरमो उपप्रमुख बिनोद साहू की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. यहां सांसद व विधायक प्रतिनिधि सहित बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों के पंसस एवं कर्मी उपस्थित थे. बैठक में पूर्व में ली गयी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके बाद पंचायत समिति के 15वें वित्त आयोग मद से पूर्व में की गयी योजनाओं पर चर्चा की गयी.

बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी से समन्वय बना कर कार्य करें. विकास योजनाओं में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें. योजनाओं की जांच में कमियां मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जिस पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र नहीं है, वहां बगल के पंचायत केंद्र से सप्ताह में दो दिन कार्य करने हुए कर्मचारी प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. इस दौरान लाभुकों के बीच बकरी का वितरण किया गया.

बैठक में पंचायत समिति द्वारा पंचायत भवन में बैठने के लिए कमरा आवंटित करने की मांग की गयी. कुरपनिया स्थित जर्जर पंचायत भवन मरम्मत करने, जरीडीह पंचायत के अनूप कुमार सोनी, जरीडीह पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के निर्माणाधीन पानी टंकी की गुणवत्ता की जांच करने एवं विभाग की ओर से निर्मित तालाब में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमित की जांच की मांग की गयी. सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रसाद महतो ने कहा कि अंचल कार्यालय से पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत होने में काफी विलंब हो रहा है. इसमें तेजी लायी जाये. बैठक में सीसीएल कथारा व बीएंडके के प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. मौके पर प्रधान सहायक संजय पांडेय, जीपीएस मिथिलेश पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रसाद महतो, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, जेइ अजीत कुमार साह, श्रीपति महतो, प्रदीप यादव, नरेश यादव, उमा कुमारी, सुजीता कुमारी, विनीता कुमारी, दीपक लोहार, सर्जन महतो, प्रवीण कुमार, अनूप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version