19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा में पंचायत समिति की बैठक, कई मामले उठाये गये

चंद्रपुरा में पंचायत समिति की बैठक, कई मामले उठाये गये

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के सभागर में मंगलवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बंदियों के जगदीश प्रसाद वर्णवाल स्मारक हाई स्कूल को सरकार द्वारा अधिग्रहण कर चलाने की मांग उठायी गयी. कहा गया कि ग्रामीणों ने विद्यालय के लिए सरकार को जमीन दी है. सरकार को यहां उच्च विद्यालय बनाना है. इसलिए इसी विद्यालय का अधिग्रहण कर लिया जाये. प्रखंड के कई गांवों में जलापूर्ति को लेकर बने टंकी व बिछाये पाइप की गुणवत्ता को लेकर प्रखंड प्रमुख ने विभाग के अभियंता से शिकायत की और जानकारी मांगी. रांगामाटी पश्चिमी में खराब चापानल व जलमीनार को दुरूस्त करने को कहा. कई सदस्यों ने पंचायतों में विधायक द्वारा अनुशंसित व विभाग की ओर से लगने वाले पांच-पांच चापाकल को लेकर कहा कि चापाकल सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाना चाहिए. बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी ने कहा कि किसी के घर में चापाकल लगाने का नियम नहीं है और ना लगा है. पंसस जितेंद्र शर्मा व राजेंद्र महतो ने तेलो में हर घर जल योजना के तहत बने टंकी से पानी की आपूर्ति लाभुकों को नहीं मिलने की शिकायत की. सदानंद महतो व मंटू महतो ने कहा कि तेलो में आम रास्ते का अतिक्रमण किया गया है. इसे हटाया जाये. पीडीएस दुकानों से कम राशन मिलने व ओवरलोड छाई ट्रासपोर्टिंग पर रोक लगाने का मामला उठाया गया. पिछली बैठक में लाये गये मामलों पर हुई कार्यवाही से बीडीओ ईश्वर दयाल महतो अवगत कराया. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर जो शिकायतें की गयी थी, उस पर जांच की गयी. पोषाहार को लेकर भी जांच की गयी और वह ठीक मिला. आप भी शिकायतों की जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने सुपरवाइजर से कहा कि हर सप्ताह तीन दिन फिल्ड में जाये और पांच-पांच केंद्रों का विजिट करें. अवैध बालू उठाव की शिकायत भी सदस्यों द्वारा की गयी. सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो व डुमरी विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद ने कमला माता पहाड़ी मंदिर चंद्रपुरा में डीवीसी द्वारा लगाये गये टावर में नया राष्ट्रीय ध्वज लगाने को कहा. तेलो सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लचर विद्युतापूर्ति काे लेकर मामला उठाया गया. बैठक में बिजली विभाग के जेइ और एइ के नहीं आने पर शोकॉज करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उप प्रमुख रिंकी देवी, पंसस धीरेंद्र हजाम, चंदन भंडारी, सरिता वर्णवाल, रवींद्र गिरी, प्रमोद कुमार महतो, जाबिर हुसैन, उमा देवी, देवंती देवी, डीवीसी के रवींद्र कुमार, श्रीवत्स, पीके भंडारी, डाॅ संध्या के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें