कसमार में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, बनी जांच समिति

प्रमुख ने अबुआ आवास में अनियमितता को लेकर अधिकारियों पर भड़ास निकाली

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 11:37 PM

कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. कई मुद्दों को लेकर बैठक हंगामेदार रह व आरोप-प्रत्यारोप लगे. प्रमुख नियोती कुमारी ने अबुआ आवास में अनियमितता को लेकर अधिकारियों पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्तियों को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने मधुकरपुर गांव के एक परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि योग्यता नहीं रखने के बावजूद एक ही परिवार में तीन-तीन सदस्यों को आवास स्वीकृत कर दिया गया है, जबकि प्रखंड में सैकड़ों योग्य लोग इस योजना के लाभ से वंचित है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितया गंभीर चिंता और जांच का विषय है. इसके बाद एक जांच कमेटी बनायी गयी. इसमें पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड के अधिकारी शामिल होंगे. इसी तरह बागवानी योजना में भी अनियमितता की बात सामने आयी. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आम बागवानी योजना के तहत लाभुकों मैंडेज का जो पैसा मिलना चाहिए, वह उनके खाते में नहीं जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने इसके कई उदाहरण सदन में रखे. इसी तरह कूप निर्माण योजना में भी इसी प्रकार की अनिमितता की बात सामने आयी. बताया गया कि लाभुकों का सामग्री का पैसा वेंडर के खाते में जा रहा है और वह पैसा निकालना लाभुकों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. काफी कोशिश के बावजूद लाभुक वह पैसा नहीं मिल पाते हैं. बैठक में प्रखंड के कई स्कूलों में एमडीएम में स्वच्छता नहीं बरतने की शिकायत भी सामने आयी. बताया गया कि प्रायः सभी स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए किट भी उपलब्ध कराया गया है. बावजूद भोजन में अस्वच्छता व गंदगी की शिकायत सामने आ रही है. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी पंचायत प्रतिनिधियों ने अनियमितता की शिकायत की. बैठक में बीडीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों में जगेश्वर मुर्मू, विनोद कुमार महतो, नागेंद्र कुमार, मौ भट्टाचार्य, इंद्रजीत पांडेय, प्रिया देवी, दिलीप कुमार महतो, पूनम कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version