कुरपनिया का पंचायत सचिवालय वर्षों से है जर्जर, सामुदायिक भवन में चल रहा काम
कुरपनिया का पंचायत सचिवालय वर्षों से है जर्जर
गांधीनगर. बेरमो प्रखंड में कुरपनिया पंचायत सचिवालय वर्षों से जर्जर है. वर्ष 2008 में इसका निर्माण लगभग 22 लाख रुपये से किया गया था. वर्ष 2022 में कविता सिंह मुखिया बनी. पंचायत सचिवालय के जर्जर हो जाने के कारण उन्होंने कुरपनियां गोदोनाला के समीप बने सामुदायिक भवन को पंचायत उप सचिवालय बना कर यहीं से कार्यों का संचालन शुरू किया. लगभग चार माह पूर्व सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार पांच लाख रुपये से किया गया. चहारदीवारी भी बनी. मुखिया कविता सिंह ने कहा कि पंचायत सचिवालय की छत से प्लास्टर गिरता है. फर्श पूरी तरह से टूटा हुआ है. समीप की खासमहल कोनार परियोजना में ब्लास्टिंग होती है तो भवन हिलता है. वहां ग्रामीणों को पहुंचने में भी परेशानी होती. बिना आम समिति के उस वक्त पंचायत सचिवालय जैसे-तैसे स्थल चयन कर बना दिया गया था. नये पंचायत सचिवालय के लिए डीएमएफटी फंड से प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है