28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन समय पर खुले और बंद हो पंचायत सचिवालय : डीपीआरओ

कसमार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीण लाभुक अगर किसी काम को लेकर पंचायत आएं तो उन्हें समुचित जानकारी देने का निर्देश

कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायती राज को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, कसमार बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा समेत सभी पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सचिव व अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे. डीपीआरओ सफीक आलम ने कहा कि पंचायत सचिवालय हर दिन समय पर खुले, समय पर बंद हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित पंचायत के वीएलई एवं पंचायत सेवक व मुखिया की है. ग्रामीण लाभुक अगर किसी काम को लेकर पंचायत आएं तो उन्हें समुचित जानकारी दी जाए, ताकि वह भटके नहीं और बेवजह प्रखंड मुख्यालय का चक्कर न लगाएं. इस दौरान डीपीआरओ ने पंचायतों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मुखियाओं को कई दिशा/निर्देश टिप्स दिया. बताया कि सभी रजिस्टर का सही तरीके से रख-रखाव व संधारण करें, ताकि समय पर काम आए. उन्होंने बताया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हर हाल में पंचायतों में ही बने, इसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत सचिव की है. इस कार्य में कोई शिकायत या कोताही मिलने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी मुखिया को बताया कि पंचायतों के बाहर दीवार पर पंचायत में नियुक्त सभी कर्मी का रोस्टर बनाकर डिस्प्ले करें, ताकि आम जनता को पता चले कि कब किस पदाधिकारी का कार्य दिवस संबंधित पंचायत में है. उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों को सुदृढ बनाकर ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ दें. हर महीने पंचायत की कार्यकारिणी की बैठक जरूर करें. बैठक में किसी तरह का प्रस्ताव लेने में उपमुखिया से लेकर सभी वार्ड सदस्य की भी सहमति जरूर लें. इस दौरान उन्होंने रक्षी संचिका के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी दी. बताया कि पंचायत के सभी विभागों को रक्षी संचिका में जरूर अपडेट करें. मौके पर मुखिया अमरेश महतो, हारू रजवार, परिपुषा कुमारी, सरिता देवी, गीता देवी, सुमित्रा देवी, बबीता देवी, चंद्रशेखर नायक, घनश्याम महतो, राजेंद्र महतो समेत पंचायत सेवक व अन्य कई विभागों के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें