प्रखंड कार्यालयों पर पंचायत सचिवों का धरना
प्रखंड कार्यालयों पर पंचायत सचिवों का धरना
दुगदा. राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालयों के सामने शुक्रवार को धरना दिया. इनकी मांगों में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 25% में शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर दिया जाये और आरक्षित 25% पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थानों को भरने की बात शामिल है. दूसरी मांग पंचायत सचिवों का मूल ग्रेड पे 2400 रुपया करने की है.चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सामने झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बोकारो जिला मंत्री भरत लाल स्वर्णकार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. श्री स्वर्णकार ने कहा कि झारखंड सरकार दोनों मांगें पूरी करे, नहीं तो आंदोलन क्रमवार जारी रहेगा. मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पंचायत सचिव 31 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना दिया जायेगा. 21 अगस्त को राज्य भवन के समक्ष जाकिर हुसैन पार्क में राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन होगा. मौके पर गणेश मांझी, आशीष कुमार शर्मा, सरिता देवी, नरेश कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो, सगुनाथ रविदास, सरिता कुमारी आदि थे.
फुसरो.
बेरमो प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने कहा कि पंचायत सचिव सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाते हैं. इससे पूर्व संघ की ओर से बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार को मांग पर सौंपा गया. मौके पर नरेश यादव, किशन मुंडा, उषा कुमारी, पूनम कुमारी, आनंद प्रसाद, दीपक लोहरा आदि थे.गोमिया.
गोमिया प्रखंड पंचायत सचिव संघ द्वारा शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना दिया गया. धरना में गजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजू मल्लाह, सुदामा तुरी, राधा कुमारी, संजय कुमार, आशीष कुमार सिंह, नितेश कुमार, रितु कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनम कुमारी, मोहसिना परवीन, प्रीति कुमारी, अनुज रंजन, चंदन कुमार, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश रविदास, पंकज कुमार अजय कुमार, विवेक कुमार आदि शामिल थे.नावाडीह
. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर शुक्रवार को नावाडीह के पंचायत सचिवों ने दो सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप धरना दिया. आंदोलन से पंचायत में जन्म-मृत्यु, अबुआ आवास, मनरेगा आदि से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य बाधित रहे. पंचायत सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रभार प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी एमडी फिरोज ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी आगामी 31 जुलाई को जिला मुख्यालय व 21 अगस्त को राज्य स्तरीय राज भवन के समीप जाकिर हुसैन पार्क पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार दास, पंचायत सचिव कुमारी नमिता, भगतु तुरी, मदन रजक अखिलेश्वर महतो, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, राकेश कुमार विश्वकर्मा, जयंत राज शेखर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है