प्रतिनिधि, ललपनिया.
जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में एक दीवार पर लाल रंग से लिखे धमकी भरे नारों से लोग दहशत में हैं. बता दें कि तिलैया गांव के निकट फुटबॉल मैदान स्थित एक दीवार पर पीएलजीएफआइ के नाम से नारा लिखा है. इसमें चतुर्भुज प्रजापति और कामदेव महतो के नाम धमकी भरा नारा लिखा है कि ईंट भट्ठा का हिसाब देना होगा. प्रति ट्रैक्टर एक हजार रुपये देना होगा, नहीं तो ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन जला देंगे. कुंदा पंचायत मुखिया से कहा है कि जेसीबी मशीन पर रोक लगायी जाए. 10 दिन पहले भी इसी तरह का धमकी भरा नारा लिखा गया था. लोगों का कहना है कि यह काम असामाजिक तत्वों का है. क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बंगला ईंट भट्ठा और चिमनी भट्ठा से ईंट का निर्माण और व्यापार हो रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है.वैसे जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है और पता करने में जुट गया है कि ऐसी हरकत किसने की है. इस संबंध में गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस नाम से कोई संगठन नहीं है, फिर ऐसा कौन लिख रहा है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है