थाना प्रभारी व जिप सदस्य ने बांटे खाद्यान्न

ऊपरघाट : पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो व ऊपरघाट के जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने निजी स्तर से दर्जनों जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा. ऊपरघाट के पोखरिया पंचायत के जरवा गांव में होपना मांझी, मंझलीटांड में मंटू गंझू, पारगोड़ा में बिरसा मांझी, वंशी में जयलाल कर्मकार, मोचरो में कन्हैया तुरी, डेगागढा में कैला […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 1:17 AM

ऊपरघाट : पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो व ऊपरघाट के जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने निजी स्तर से दर्जनों जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा. ऊपरघाट के पोखरिया पंचायत के जरवा गांव में होपना मांझी, मंझलीटांड में मंटू गंझू, पारगोड़ा में बिरसा मांझी, वंशी में जयलाल कर्मकार, मोचरो में कन्हैया तुरी, डेगागढा में कैला मांझी, पनवा देवी, बटु मांझी आदि को चावल, दाल, नमक, तेल, प्याज, आलू आदि दिया गया. मौके पर खेमलाल महतो, जयलाल महतो, गौतम महतो, संजय अग्रवाल, फगुन मांझी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version