Bokaro News :बीएसएल की 11 टीम को पार एक्सीलेंस अवार्ड व सात टीम को एक्सीलेंस अवार्ड

Bokaro News : ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया का 38वां नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:58 AM

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 38वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश भर के विभिन्न उद्योगों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें बीएसएल ने अपनी गुणवत्ता और उत्कृष्टता का परचम लहराया. इस स्पर्धा में बीएसएल की 11 टीमों ने ‘पार एक्सीलेंस अवार्ड’ (सर्वोच्च सम्मान) प्राप्त किया, जबकि सात टीमों को ‘एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, तीन टीमों को ‘सर्वश्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार’ से भी नवाजा गया.

नवाचार के साथ लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते रहने का आह्वान :

बीएसएल की दो लीन सेफ्टी सर्कल टीमों ने भी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया और अपने प्रदर्शन से न केवल कंपनी की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, बल्कि गुणवत्ता सुधार की दिशा में बीएसएल के सतत प्रयासों को भी उजागर किया. एनसीक्यूसी-2024 में शामिल सभी टीमों का चयन एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें डायरेक्टर-इन-चार्ज क्यूसी ट्रॉफी, क्यूसीएफएफआइ चैप्टर सम्मेलन के अंतर्गत केस स्टडी, प्रस्तुतियां और गुणवत्ता सर्कल उपकरणों व तकनीकों पर आधारित ज्ञान परीक्षण शामिल थे. बीएसएल प्रबंधन ने सभी टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. नवाचार के साथ लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते रहने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में बीएसएल की टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version